Wednesday 13 June 2012

क्षेत्रीये खेल कार्यालय की अनियमिताओं से ऊबकर मांगी सूचनायें

बरेली-स्पोर्ट स्टेडियम में व्याप्त अनियमिताओं से तंग आकर एडवोकेट वाई.
एस. चैहान ने आरटीआई का सहारा लिया। श्री चैहान ने क्षेत्रीये खेल
अधिकारी से 8 बिन्दुओं पर सूचनाये मांगी हैं। यह और बात है कि कार्यालय
सूचनायें देने की कार्यवाही के स्थान पर मामला सुलटाने की कोशिश में लग
गया है। श्री चैहान ने सभी सूचनायें प्रमाणित रूप में मांगी है जिससे
कार्यालय में हड़कम्प मचा हुआ है।
बताते चलें कि सूबे के दूसरे विभागों की तरह ही खेल विभाग भी भ्रष्टाचार
का कारखाना बना हुआ है यहां नियम कानून की कोई औकात नहीं। स्टेडियम में
उसका राज चलता है जिसकी जेब भारी हो या शासन में अच्छी पकड़ हो।
देखना यह है कि मांगी गयी सूचनायें दी जाती है या फिर...............।
याद दिला दें कि बरेली जिले में आरटीआई की कोई औकात नहीं खुद जिला
अधिकारी कार्यालय भी सूचनायें नहीं देता। इसके पीछे सबसे बड़ा हाथ सूचना
आयोग का है जब आयोग ही दो दो साल का समय बातने के बाद भी सूचनाये न देता
हो तो अन्य कार्यालयों को किसका डर रहेगा, सभी बेलगाम हो चुके है।

No comments:

Post a Comment