Saturday 21 July 2012

ठेंगे पर कलक्टर का हुक्म

बरेली- जब मामला धार्मिक द्वेष का हो तो सीबी गंज व किला क्षेत्र के
विद्युत उपकेन्द्रों के स्टाफ जिला अधिकारी के आदेश को भी ठोकर पर रखने
से पीछे नहीं रहता। माया व अखिलेख सरकार में कानून से आजाद कर दिये जाने
वाले सरकारी कर्मचारी व अधिकारी बड़े से बड़े और कड़क से कड़क अधिकारी को
भी ठेंगा दिखाना नहीं भूलते। शायद इसी कारण आज रमजान की तरावीह का पहले
दिन ही ठीक नमाज के वक्त दो घण्टे सप्लाई बन्द रखकर सीबी गंज व किला के
उपकेन्द्रों ने कलक्टर साहब को आगाह कर दिया किया कमसे कम पांच साल तक
डीएम साहब की एक नहीं चलने वाली।
गुजरे हफ्ते ही जिला अधिकारी ने बिजली वालों को चेताया था कि रमजान में
सहरी व अफतार के समय किसी भी हालत में कटौती न की जावे। लेकिन किला व
सीबी गंज उपकेन्द्रों ने आज रमजान की पहली तरावीह के समय ही दो घण्टे
अनावश्यक रूप से सप्लाई बन्द करके डीएम साहब को बता दिया कि अगले पांच
साल तक के लिए हम मनके राजा है।

No comments:

Post a Comment