Saturday 28 July 2012

कांवरियों के सामने पुलिस ने घुटने टेके

बरेली-कांवर को लेकर छिडे़ बवाल के बाद पांच दिन से कर्फयु की मार झेल रही बरेली की अखिलेश पुलिस ने 27 जुलाई को रामपुर मार्ग से लगभग 40 कांवरिये नाचते गाते आये शहर में प्रवेश करने से पहले ही मिनीबाई पास मोड़ पर पुलिस ने उन्हें रोककर कफर््यू के मददेनजर मिनी बाईपास से होकर जाने को कहा जिसपर वे ऊधम करने लगे और बीच रोड पर बैठ गये। जाम लगता देख पुलिस काफी देर तक कांवरियों से प्रार्थनांए करती रही। लेकिन शहर जला देने पर आमादा कांवरिये नही मानें। पुलिस ने उनकी सुरक्षा की बात कही तो आजमनगर सिकलापुर का रहने वाला एक कांवरिया आगे बढ़ा और बोला कि हमें पुलिस की मदद की जरूरत नहीं हम हम खुद निबट लेंगे हमारे पास सब इन्तेजाम है। यह सुनकर पुलिस के हाथ पांव फुल गये और खुशामन्द करके डीजे बन्द करा दिया और उनकी इच्छानुसार रास्तों पर नाचते गाते हुल्लड़ करते हुए गुजरने की छूट देदी।

No comments:

Post a Comment