Friday 27 July 2012

संगीनों के बल पर प्रशासन ने रखवाई नई बुनियाद

बरेली-कांवर को लेकर बरेली में फैले फसाद के बाद चार रोज से लगातार चल
रहे कर्फयु और हर रोज एक हत्या के बावजूद पुलिस ने आज संगीनों के साये
में एक नया काम शुरू कराया। याद दिलादें कि लगभग एक दशक से धर्म से जुड़ी
किसी भी तरह की नई शुरूआत प्रतिबन्धित है। लेकिन यह भी बतादें कि यह
प्रतिबधं केवल वर्ग विशेष पर ही लागू होता है जिसके लाखों प्रमाण हमारे
पास होने के साथ साथ आज एक जीता जागता सबूत यह है कि आज पहली बार थाना
किला क्षेत्र के मोहल्ला बाकरगंज से कांवरियों का जत्था गुजरवाया। यह
जत्था गांव सैसिया हुसैनपुर से आया था। नये नींव डाले जाने का कोई विरोध
न कर सके इसलिए आज सुबह से ही बाकरगंज को संगीनों से पाट दिया गया था।
अखिलेश यादव की पुलिस ने आज संगीनों के बल पर जो नया काम शुरू कराया है
उसका आगे चलकर क्या परिणाम् गरीब तबके को भुगतने पड़ेंगे यह तो भविष्य
में ही पता चलेगा।

No comments:

Post a Comment