Thursday 16 August 2012

चीता मोबाईल पर मुखबिर का आराम-यह कैसा कर्फयु

बरेली शहर के चार थाना क्षेत्रों में पांच दिन से चल रहे कर्फयु के कई रंग कई कानून देखने को मिल रहे है। कहीं कर्फयु की वजह से जनाजों को दफनाने के लिए दस से ज्यादा लोगों के जाने की इजाजत नहीं तो कहीं शोभायात्राओं में हजारों लोगों कोसड़क पर घूमने की छूट। कहीं बिना पास के बाहर निकलने पर पिटाई, पास धारक के साथ बीमार परिजन को अस्पताल जाने की इजाजत नहीं तो कहीं वर्दी वालों वालों को पूरी छूट कि वह जवान महिलाओं को लेकर कहीं भी घूमे या बिना पास की कारों में मित्रों को लेकर कर्फयु ग्रस्त शहर का नजारा कराते फिरे।
अब इस फोटों को ही देखिये यह थाना किला की पुलिस चैकी गढ़ी के सामने का है चीता मोबाइल बाइक पर एक मुखबिर आराम कर रहा है बच्चे भी मस्ती से खेल कुद रहे है वह भी पुलिस चैकी के ठीक सामने पुलिस की मौजूदगी में।

No comments:

Post a Comment