Sunday 12 August 2012

पूरा दिन घेरे रखा पत्रकारों को



बरेली-तीन दिन बाद ही शहर के चार थाना क्षेत्रों में दोबारा लगे कर्फयू की कवरेज जानबूझ कर बाधित की गयी। देर रात लगाये गये कर्फयू के बाद आज सुबह से ही मीडिया कर्मी जिला प्रशासन से पास जारी करने की मांग करते रहे, लेकिन पूरा दिन पत्रकारों को कलैक्ट्रेट में ही घेरे रखा गया। पास दिये जाने में लगातार हीलाहवाली की जाती रही। सुबह से शाम सात बजे तक इन्तेजार करने के बाद पत्रकारों ने कोतवाली में बैठे जिला अधिकारी को घेर लिया, काफी हील हुज्जत के बाद डीएम ने पास देने की हामी भरी तब कहीं रात नौ बजे तक पास दिये गये। हालांकि डीएम ने गुजरी रात तो मोखिक रूप से यह कहा था कि मीडिया कर्मी अपने पहचान पत्रों के साथ ही कवरेज कर सकते हैं लेकिन पुलिस ने डीएम के इस आदेश को ठुकराते हुए पत्रकारों को कर्फयू ग्रस्त क्षेत्र में जाने नहीं दिया कई जगह पत्रकारों से अभद्रता की गयी। इस कारण पत्रकार पास बनवाने पहुंचे। इसके बाद काफी देर बाद दिये गये पास किन्तु केवल उन्हीं पत्रकारों को पास दिये गये जिन्हें गुजरे कर्फयु में पास दिये गये थे। जो पत्रकार पिछले कर्फयु में बरेली से बाहर थे वे अब किस तरह कवरेज करेंगे इसका जवाब न अखिलेश सरकार के पास है और न ही जिला प्रशासन के पास।
दूसरी तरफ यह कुछ खास ही वजह थी कि दिन भर पत्रकारों को उलझा कर रखा गया। ऐसी कोैन सा काम अंजाम दिया जा रहा था जिसे पत्रकारों की नजर से छिपाने के लिए दिन भर पत्रकारों को उलझाकर रखा गया।

No comments:

Post a Comment