Saturday 18 August 2012

खुलकर बिकी जमकर चली शराब

बरेली-हफ्ता भर से चले आ रहे कर्फयु में प्रशासन ने दो दिन से कुछ ढील देनी शुरू की तो सबसे पहले खुली शराब की दुकानें और सबसे बाद में बन्द की गयी। जमकर बेची गयी, ज्यादा कीमतों में बेची गयी पुलिस देखती रही और शराब की दुकानों पर भीड़ जमी रही।
नियमानुसार कर्फयु में ढील दिये जाने का केवल एक ही उद्देश्य होता कि गुलाम जनता के लोग खाने पीने के सामान व दवाईयां आदि अति आवश्यक चीजें खरीद सके न कि शराब की दुकान खुलने दी जावें। कल लोगों ने शराब न सिर्फ पी बल्कि अधिक से अधिक मात्रा में घर भी ले गये। ऐसा भी नहीं कि धारा 144 लगी होने के बावजूद शराब की खुली और प्रशासन को पता नहीं चला, प्रशासन मौजूद रहा और शराब बिकती रही।


No comments:

Post a Comment