Tuesday 7 August 2012

लौटती अमन को वापिस ढकेलने की कोशिश

बरेली-तीन बेकसूरों की जान जाने और हफते भर तक कर्फयु की मार झेल चुके
शहर में पूर्व जिला अधिकारी व एसएसपी की मेहनत के नतीजे के तोर पर अमन
वापिस लौटने लगी। मजदूरों के घरों में समय से बच्चों को रोटी मिलने लगी।
लेकिन यह शहर के ही कुछ लोगों को पच नहीं रही।शहर में लौटती अमन को वापिस
ढकेलने के प्रयास शुरू हो गये।
आज शिव सेना ने एक अजीबो गरीब मांग के साथ जिला प्रषासन को ज्ञापन दिया
जिसमें मांग की गयी कि मस्जिदों पर लाउडस्पीकरों के इस्तेमाल पर रोक लगाई
जावे। साथ ही जोगी नवादा के इमरान के कातिलों की हिमायत करते हुए उनकी
सुरक्षा की बात भी कही गयी।
इसमें कोइ्र दो राय नहीं कि शहर में साजिश के तहत फैलाई गयी गुण्डा
गर्दी से निबटने के लिए पूर्व डीएम व एसएसपी ने काफी हद तक सूझबूझ के साथ
काम लेते हुए जल्दी ही शान्ति बनाने के भरसक प्रयास किये। आज के इस नये
शिगूफे के बाद अन्दूनी तनाव जाग उठा है। साथ ही प्रशासन के सामने फिर से
नया चैलेंज खड़ा हुआ है।

No comments:

Post a Comment